वायनाड उपचुनाव का खर्च राहुल गांधी से लिए जाने की मांग, हरिद्वार के नामचीन एडवोकेट्स एसोसिएट्स ग्रुप ने राष्ट्रपति और चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र, जानिए मामला…

हरिद्वार। देशवासियों का मेहनत का पैसा राजनेता किस प्रकार से दुरुपयोग करते हैं। देशवासी अपने मेहनत से पैसा कमा कर उसमें से सरकार को इनकम टैक्स अदा करते हैं और उस पैसे से देश के विकास के हित में केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा उस धनराशि को लगाया जाता है और उस धनराशि का दुरुपयोग नेताओं द्वारा किस प्रकार से किया जाता है उस दुरुपयोग को रोकने के लिए जनहित मानते हुए हरिद्वार के भदोरिया एसोसिएट ग्रुप के एडवोकेट अरुण भदोरिया और एडवोकेट सुमेंधा भदोरिया और कमल भदौरिया व चेतन भदोरिया llb अध्यनरत के द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त भारत सरकार नई दिल्ली को व महामहिम राष्ट्रपति महोदय को एक ज्ञापन पत्र भेजकर दुरुपयोग को रोके जाने के लिए मांग की है और उसे ज्ञापन पत्र में कहा गया है की लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट व केरल की वायनाड सीट से सांसद का चुनाव लड़ा, राहुल गांधी ने दोनों ही संसदीय सीटों पर चुनाव की जीत दर्ज की और बहुत ही आसानी रूप से वायनाड संसदीय सीट से इस्तीफा दे दिया और इस कारण राहुल गांधी के ही कारण वायनाड से अब पुनः चुनाव 13 नवंबर 2024 में होने जा रहा है और राहुल गांधी के द्वारा अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी बनाया है इससे पूर्व भी राहुल गांधी सन 2019 में दो स्थानों से संसदीय सीट से चुनाव लड़े और अमेठी से स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए क्योंकि वर्तमान में राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता जैसे जिम्मेदार पद पर हैं प्रत्येक संसदीय सीट पर केंद्र सरकार का कर्मचारी का आना-जाना ,वोटिंग होना, वोटिंग की गिनती होना, प्रचार प्रसार का होना, नेताओं की रैलियां का होना ,नेताओं का भाषण ,बड़ी सड़क जाम ,प्रत्येक व्यक्ति बार-बार हो रहे चुनाव से परेशान, क्षेत्र में आम व्यक्तियों के कामकाज पर परेशान रहना पुलिस विभाग व सतर्कता विभाग व सिक्योरिटी को अत्यधिक इन दोबारा होने वाले चुनाव के साथ-साथ केंद्र सरकार पर पुनः खर्च जो करोड़ों रुपए में है और वह पैसा देशवासियों का इनकम टैक्स के रूप में जो लिया जाता है उस पैसे को चुनाव में लगाया जाता है जबकि इनकम टैक्स के रूप में लिए गए पैसे को देश के विकास हित में लगाया जाना चाहिए परंतु राहुल गांधी बार-बार दो / दो संसदीय सीट से चुनाव लड़कर केंद्र सरकार और राज्य सरकार का समय की बर्बादी व आम आदमी के द्वारा अदा किया गया इनकम टैक्स की धनराशि के दुरुपयोग की बाबत राहुल गांधी सांसद को व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार उक्त ज्ञापन पत्र में बताया गया और अपने ज्ञापन पत्र के माध्यम से होने वाले 13 नवंबर 2024 के संसदीय उपचुनाव में जो भी खर्च होगा जिसकी जानकारी मुख्य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली व केंद्र सरकार व राज्य सरकार केरल को है उक्त धनराशि 13 नवंबर 2024 से पहले राहुल गांधी से जमा कर ली जाए ताकि भविष्य में यह सांसद इस प्रकार की प्रणाली को दोबारा ना कर सके और इस पर कार्रवाई न करने पर सर्वोच्च न्यायालय भारत सरकार में भी जाने की बाबत लिखित में अपने पत्र में चेतावनी भदोरिया एसोसिएट्स ग्रुप द्वारा दी गई है जिससे स्पष्ट है कि राजनेता दो स्थान से चुनाव लड़ने के बाद उसमें होने वाले सरकारों के खर्च व समय की बर्बादी को रोका जा सकेगा और जो भी सांसद या विधायक एक चुनाव क्षेत्र से इस्तीफा देता है तो उस विधायक या सांसद से समस्त खर्च की भरपाई कराई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!