कैमरामैन ऋषभ कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत, दूरदर्शन आकाशवाणी के लिए काम करते ऋषभ
हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार दूरदर्शन आकाशवाणी एवं समाचार एजेंसी यूनिवार्ता के जिला संवाददाता देवेंद्र शर्मा के छायाकार एवं कैमरामैन ऋषभ कुमार की कल शाम एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई जिससे पत्रकार जगत में शोक की लहर व्याप्तहो गई l
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैमरामैन ऋषभ कुमार अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल पर लक्सर से हरिद्वार आ रहे थे, रास्ते में सुल्तानपुर के बेगमपुर गांव के पास जियापोता के प्रधान की तेज गति से आ रही बुलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर गलत दिशा में आ गई, जिससे बचने के लिए मोटर साइकिल पर सवार चालक ने अपने आप को बचाने के लिए साइड पर गाड़ी उतारने की कोशिश की जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर फिसल गई ।
जिससे बाइक पर सवार ऋषभ कुमार एवं उनका साथी छिटक कर सड़क पर जा गिरे ।
जिसमें ऋषभ कुमार की अस्पताल में पहुंच कर मृत्यु हो गई जबकि उसका एक अन्य साथी घायल हो गया जिसका उपचार चल रहा है ।
कैमरामैन ऋषभ कुमार के निधन पर पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है पत्रकार धर्मेंद्र चौधरी , राहुल वर्मा सुनील पाल , नितिन राणा, सचिन सैनी तथा मयूर सैनी ने ने कैमरामैन ऋषभ कुमार के निधन पर शोक किया है ।