सड़क किनारे शराब पीकर हुडदंग मचाना युवकों को पड़ा भारी, पुलिस ने 08 के विरूद्ध पुलिस एक्ट के अन्तर्गत की कार्रवाई…
हरिद्वार / झबरेड़ा। एसएसपी हरिद्वार द्वारा सड़क किनारे शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने हेतु दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।
उपरोक्त क्रम में थानाध्यक्ष झबरेड़ा के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें बनाकर सडक किनारे शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाई करते हुए 08 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालानी कार्यवाई की गई व भविष्य के लिए चेतावनी दी गई।
नाम व पता आरोपी…
01. सुभान अहमद पुत्र मौ. इकलाख निवासी-कस्बा झबरेड़ा हरिद्वार।
02. वसीम पुत्र तसीम निवासी ग्राम पांवटी झबरेड़ा हरिद्वार।
03. प्रशान्त कुमार पुत्र अमरीश निवासी कस्बा झबरेड़ा हरिद्वार।
04. प्रवेश पुत्र सतेन्द्र निवासी ग्राम पांवटी झबरेड़ा जिला हरिद्वार।
05. रवि कुमार पुत्र सतपाल निवासी ग्राम डेलना झबरेड़ा हरिद्वार।
06. सारिक पुत्र इदू निवासी कस्बा झबरेड़ा हरिद्वार।
07. रोकी पुत्र रोशनदास निवासी ग्राम डेलना झबरेड़ा हरिद्वार।
08. सुमित पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम डेलना झबरेड़ा।