एनएसयूआई द्वारा एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज के प्रधानाचार्य को दिया ज्ञापन ..

हरिद्वार। शनिवार को एनएसयूआई हरिद्वार के प्रतिनिधियों द्वारा एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज के प्रधानाचार्य को अवगत कराया गया की श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा बी.कॉम द्वितीय सेमिस्टर के 152 छात्रों को एक ही विषय की परीक्षा में असफल किया गया, जिसमे कई बच्चे ऐसे भी हैं जो और विषय में प्रथम श्रेणी में आय है इसी विषय को लेकर ज्ञापन दिया।

एनएसयूआई महानगर अध्यक्ष यागिक याज्ञिक वर्मा ने बताया कि छात्रों के भविष्य के साथ इस तरह का मज़ाक़ सहन नहीं किया जायेगा और विश्वविद्यालय की गलती का ख़ामियाजा छात्रों को नहीं उठाने दिया जाएगा।

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील बत्रा ने कहा कि हम छात्रों के साथ पूरी हमदर्दी रखते है, मगर इसमें हम कुछ नहीं कर सकते इसमें सुधार वीवी के तरफ़ से ही होगा। इस मौक़े पर अनिकेत भारद्वाज, अथर्व रस्तोगी, गोपाल शर्मा, रफ़्तार ठाकुर, अभिषेक सिंह, निकिता कुमारी, राधिका, अभय, भूमि, ख़ुशी, नंदिनी, रिया, गौरी, मेघा, आस्था, काजल, इशिका शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!