राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने पाया द्वितीय स्थान…
हरिद्वार। नई दिल्ली में आयोजित हुए तालबद्ध सामूहिक योग प्रतियोगिता में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। देव संस्कृति विश्वविद्याल के योग विभाग के 12 विद्यार्थियों ने देश-राज्य स्तरीय विद्यार्थियों को पिछाड़ते हुए योग के विभिन्न आसनों का आकर्षक प्रदर्शन किया। विजेता विद्यार्थियों को आनंदधाम आश्रम के संस्थापक सुधांशु महाराज द्वारा पुरस्कार स्वरूप मेडल, सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार इनाम राशि प्रदान की।
विजेता विद्यार्थियों ने कहा कि इस जीत का श्रेय विश्वविद्यालय कुलाधिपति डॉ. प्रणव पंड्या, श्रद्धेया शैल जीजी एवं प्रतिकुलपति डॉक्टर चिन्मय पंड्या की कुशल मार्गदर्शन एवं योग विभाग के डीन प्रो. सुरेश वर्णवाल, विभागाध्यक्ष डॉ. कामता साहू, कोच डॉ. राकेश वर्मा एवं श्रीमती लक्ष्मी कुमारी द्वारा पढ़ाई एवं सिखाएं गए योगाभ्यास को जाता है।
03-04 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित इस योग प्रतियोगिता में युवा पीढ़ी का योग के प्रति अत्यधिक उत्साह दिखाई पड़ा, देव संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के योग प्रदर्शन ने सभी का मन मोह लिया।