कावड़ यात्रा में चौथे दिन भी समाज सेवी भूपेंद्र कुमार ने भंडारा चलाकर परिवार सहित की शिव भक्तों की सेवा, देखें वीडियो
हरिद्वार कावड़ यात्रा में समाजसेवी भूपेंद्र कुमार द्वारा चलाया जा रहा भंडारा आज चौथे दिन भी जारी रहा, ऋषिकुल चौराहे के पास हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर चल रहे भंडारे में आज शिव भक्तों को चावल, आलू बड़ी की सब्जी, टॉफी और गरमा गर्म जलेबी खिलाई गई। भंडारे के स्थान पर भूपेंद्र कुमार द्वारा सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है साथ ही भंडारे की स्थान पर भीड़ जमा ना हो इसका भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है ।
चौथे दिन बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने भंडारे में भोजन किया और भूपेंद्र कुमार का धन्यवाद कहा, समाजसेवी भूपेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुजनों के आशीर्वाद से उनके द्वारा लगातार शिव भक्तों की सेवा की जा रही है आज उनकी पत्नी पूर्व पार्षद सीमा देवी सहित परिवार और मित्रों ने साथ मिलकर शिव भक्तों की सेवा की, भंडारे में मुख्य रूप से कमल लोहनी ,लाल बाबा ,अमरजीत सिंह नंदू सहित परिवार के कई लोग सम्मिलित रहे।