मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महंत रविंद्र पूरी महाराज ने फीता काटकर “गंगा संग रविदास” फिल्म के तीसरे शानदार सप्ताह का किया शुभारंभ…
हरिद्वार। हरिद्वार के सिडकुल स्थित मॉल के सिनेमाघर में हिंदी फिल्म “गंगा संग रविदास” के बीते सप्ताह शानदार रहे। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पूरी महाराज ने रविवार को फीता काटकर फिल्म के तीसरे शानदार सप्ताह का उद्घाटन व शुभारंभ किया। सत्य ऑनलाइन प्रोडक्शन, एसएन एंटरटेनमेंट, माया प्रोडक्शन के तहत संपूर्ण फिल्म तीर्थ नगरी हरिद्वार में बनी है। फिल्म देखने के बाद श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि संत रविदास के जीवन पर आधारित यह फिल्म समाज को जोड़ने का काम करेगी, साथ ही नई पीढ़ी को हमारे समाज के महान संतों के बारे में जानने का मौका मिलेगा। संत रविदास ने निम्न तबके के लोगों को आज से 600 साल पहले मुख्य धारा में जोड़ने का काम किया था। उनके द्वारा सनातन धर्म की रक्षा के लिए आगे आकर एक महान उदाहरण पेश किया गया। इसी ऐतिहासिक घटना को पर्दे पर उतारने वाले निर्माता, निर्देशक और कलाकारों का मैं तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं। श्री महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि “गंगा संग रविदास” फिल्म का निर्माण हरिद्वार शहर में हुआ है यह बड़े उत्साह की बात है, यहां की उभरती हुई प्रतिभाओं को इसमें काम दिया गया। सनातन की रक्षा करने वाले संत रविदास ने सनातन को अपनाया और नहीं झुके, संत रविदास ने समाज को एकता के सूत्र में बांधने का प्रयास किया सिडकुल स्थित मॉल के सिनेमाघर में “गंगा संग रविदास” फिल्म देखने पहुंचे श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने फिल्म की सराहना की और कहा कि ऐसी फिल्म समाज को एक नई दिशा देती हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की फिल्में समाज में आनी चाहिए।
इस अवसर पर मौजूद फिर निर्माता पुरुषोत्तम शर्मा ने लोगों से अनुरोध किया है की संत रविदास के जीवन पर आधारित “गंगा संग रविदास”फिल्म देखने जरूर पहुंचे, यह फिल्म समाज के उन लोगों की कहानी है जिनकी ईश्वर पर गहरी आस्था है। इसी आस्था के बल पर संत रविदास को मां गंगा ने साक्षात दर्शन भी दिए थे। इस अवसर पर अखिल भारतीय सनातन परिषद के प्रदेश महामंत्री सुधांशु वत्स, मानवेंद्र सिंह अध्यक्ष अखिल भारतीय सनातन परिषद युवा उत्तराखंड, सीमा शर्मा, वासु शर्मा, अशोक चौहान, वेव सिनेमा के प्रबंधक अनिल ठाकुर, रमेश राजपूत, सोहन उनियाल, राजेश मालगुड़ी, पूनम सकलानी, नवल किशोर, मुकेश घनसेला, मंजू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।