कल छुट्टी का नहीं, अपनी जिम्मेदारी निभाने का दिन है -आदेश त्यागी।
हरिद्वार। लोकसभा चुनाव के लिए कल शुक्रवार को पहले चरण का मतदान किया जाएगा। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, वहीं हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष और नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस, इंडिया, उत्तराखंड हरिद्वार के जिला अध्यक्ष आदेश त्यागी के द्वारा भी मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है, उनके द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके मतदाताओं से अपील की जा रही है कि कल छुट्टी का दिन नहीं बल्कि जिम्मेदारी निभाने का दिन है।
आदेश त्यागी का कहना है कि कल लोकतंत्र का महापर्व है पहले मतदान, बाद में जलपान, सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा उन्होंने सभी मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील जारी की है।