अरुण भदोरिया एडवोकेट ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को भेजा धन्यवाद पत्र
उत्तराखंड राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार को हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री के द्वारा हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी राई के वाइस चांसलर के पद पर नियुक्त कर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है ।जिसके लिए हरिद्वार के एडवोकेट अरुण भदोरिया द्वारा मुख्यमंत्री हरियाणा को बधाई व धन्यवाद देते हुए पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने श्री अशोक कुमार पूर्व पुलिस महानिदेशक के कार्यों के बारे में जानकारी दी है कि गृह मंत्रालय की किताब “बेस्ट प्रैक्टिस ओंन स्मार्ट पुलिसिंग “की सराहना की गई उत्तराखंड राज्य के साथ-साथ हरियाणा राज्य के लिए भी खुशी की बात बताते हुए बताया की उत्तराखंड राज्य के पुलिस महानिदेशक के द्वारा तीन ऑपरेशन विशेष कार्य महिला सुरक्षा डेक्स, वेश्यावृत्ति पर रोक ऑपरेशन मुक्ति, और स्मार्ट चिता ,पुलिस की गृह मंत्रालय द्वारा सराहना की गई और इस किताब में देश भर के पुलिस संगठनों के पुलिससिंग विशेषग उल्लेखनीय कार्य को शामिल किया गया था इसके तहत अन्य राज्यों में भी अपहरण,फिरौती, आदि की शिकायतें जो अक्सर मिलती रहती थी लेकिन उत्तराखंड राज्य में श्री अशोक कुमार पूर्व पुलिस महानिदेशक के कार्यकाल में वर्तमान तक बदमाशों से मुक्ति व अपहरण फिरौती पूर्ण रूप से समाप्त हुआ। राज्य में बदमाशी प्रवृत्ति अपराधिक के लोग या तो जेल में है और या राज्य से भाग गए इनके द्वारा एक पुस्तक” खाकी में इंसान” जिसके आधार पर आज पूरे देश में इस पुस्तक में दिए गए अनुभव और सुझाव में से पुलिस सेवा में सुधार को अपनाया जा रहा है जिस कारण” खाकी में इंसान “पुस्तक को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा पंडित गोविंद बल्लभ पंत पुरस्कार भी मिल चुका है। हरिद्वार जनपद में एसएसपी /डीआईजी के पद पर श्री अशोक कुमार जब रहे तब भी इनके द्वारा सारे अपराधी व बदमाशों को जड़ से समाप्त किया गया जनता के बीच में स्वयं जाना और उनकी समस्या को खुद सुना और उसे समस्या का निराकरण करना साथ ही इनके द्वारा कोरोना काल में मिशन हौसला व मिशन मर्यादा के माध्यम से पुलिस ने आम लोगों की मदद की है ,जनपद हरिद्वार में कावड़ मेले में स्वयं आकर व्यवस्था व कानून आदि को दिन में_ कभी रात में आकर शिव भक्तों को कोई परेशानी ना हो इस बाबत अपने अधिनिस्टों को समुचित कार्रवाई करने के आदेश भी दिए उन्हें बधाई देते हुए मुख्यमंत्री को पत्र में लिखा है कि हमें आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है कि हरियाणा राज्य में खिलाड़ियों के कमजोर और मजबूत पक्ष को पहचान करते हुए श्री अशोक कुमार जी उनके लिए अंतरराष्ट्रीय कोर्सेज को विश्वविद्यालय में शुरू करेंगे, जिससे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग विश्वविद्यालय में ही मिलेगी और ऐसा माहौल तैयार करेंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी यूनिवर्सिटी से निकले और देश का नाम गर्व से ऊंचा करें। इसी उम्मीद के साथ और धन्यवाद सहित और बधाई देते हुए हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया।