मंदिरों की साफ-सफाई अभियान के क्रम में विधायक आदेश चौहान ने संत शिरोमणि रविदास मंदिर में चलाया सफाई अभियान…
हरिद्वार। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रानीपुर विधानसभा में मंदिरों की साफ-सफाई अभियान के क्रम में भेल सेक्टर -01 में विधायक आदेश चौहान ने संत शिरोमणि रविदास मंदिर में सफाई कार्य किया। इस अवसर पर भेल यूनियन, मंदिर समिति, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर के मंदिरों एवं तीर्थ स्थलों में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस द्वारा सफाई कार्य हो रहा है। देश भर में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को अयोध्या से आह्वान किया था कि स्वच्छ मोहल्ला स्वच्छ ग्राम अयोध्या धाम प्रधानमंत्री महोदय ने स्वयं इस अभियान की शुरुआत पंचवटी से की थी। जहां भगवान राम अपने वनवास के दौरान लंबे समय तक रहे। रानीपुर विधायक ने 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन मंदिरों में भजन कीर्तन एवं घरों पर दीपक जलाकर दीपावली मनाने के लिए भी लोगों से आह्वान किया।
इस अवसर पर शिवालिक नगर भाजपा मंडल महामंत्री संदीप राठी, पूर्व मंडल महामंत्री राधेश्याम पाल, अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा, रविदास मंदिर समिति के अध्यक्ष सुखपाल सिंह, महासचिव प्रमोद अदालती, मनजीत कुमार, कोषाध्यक्ष कमल सिंह, अशोक कटारिया, सामुदायिक केंद्र सचिव अरुण कुमार, बीएमएस यूनियन अध्यक्ष इंद्रपाल शर्मा, एचएमएस के मनजीत सिंह, ऋषिपाल सिंह, वीरेंद्र चौहान, कर्मचारी परिषद के महासचिव अमित चौहान, ब्रह्मपाल सिंह, धीर सिंह, राधेश्याम सिंह, जितेंद्र धर्मराज, अरविंद कुमार, मोहकम सिंह, उमेश पाठक, आशुतोष शर्मा सहित अनेक लोग सफाई अभियान में शामिल हुए।