सिद्धबली मन्दिर मे घोटाले को लेकर लैंसडाउन भाजपा विधायक पर गंभीर कांग्रेस के गंभीर आरोप,देखें वीडियो
सुधांशु /कोटद्वार
कोटद्वार। कुछ दिन पहले वायरल हुए वीडियो मे परिवहन अधिकारी पर अवैध वसूली के आरोप लगे थे जिसमे अब कांग्रेस भी अपना मोर्चा संभाल चुकी है.. कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रवेश रावत ने परिवहन अधिकारी और आरोप लगाने वाले लेंसडाउन के विधायक की संम्पति की जाँच करने की सरकार से मांग की है उन्होंने कहा की विधायक जी अगर आरोप लगा रहे है तो परिवहन अधिकारी के साथ उनकी भी संम्पति की जाँच होनी चाहिए,साथ ही कोटद्वार के प्रसिद्ध सिद्धबली मन्दिर मे हर साल करोड़ो रूपये का चढ़ावा आता ह जिसकी जानकारी चंद लोगों क़ो ही रहती ह सरकार मन्दिर मे चढ़ावे मे आये दान की भी जाँच करे वहाँ करोड़ो का घोटाला होने की आशंका है आपको बता दे की लैंसडौन विधायक दलीप रावत ही सिद्धबली मन्दिर के महंत भी है जिसको लेकर कांग्रेस अब मन्दिर के दान की जांच की मांग कर रही है…