अवैध खनन के विरुद्व हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही, 04 डंपरों को अवैध खनन में किया सीज…
हरिद्वार / लक्सर। एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
जिस पर कोतवाली लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन की धरपकड़ हेतु पुलिस टीम द्वारा अवैध खनन के विरुद्व कार्यवाही करते हुये अवैध खनन से भरे 04 डंपरों को सीज किया गया।
अवैध खनन के सम्बन्ध अलग से उपजिलाधिकारी लक्सर को रिपोर्ट प्रेषित की गयी।
सीज वाहन…
01- UK18CA/0162 डम्पर 06 टायरा।
02- UK08CA/9089 डम्पर 06 टायरा।
03- UK08CA/7128 डम्पर 06 टायरा।
04- UK08CB/1759 डम्पर 10 टायरा।
पुलिस टीम…
01- यशवीर सिंह नेगी, व.उ.नि. कोतवाली लक्सर।
02- उ.नि. नवीन चौहान, चौकी प्रभारी सुल्तानपुर।
03- उ.नि. दीपक चौधरी।
04- का. अरूण चौहान।
05- का. सचिन तोमर।
06- का. हमीद खान।
07- का. अरविंद चंदेल।