उत्तराखंड में मानसखंड मंदिर माला का हुआ डिजिटलीकरण, कई चर्चित हस्तियाँ रहीं मौजूद…
हरिद्वार। श्री मंदिर द्वारा उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित होटल के विशाल सभागार में मानसखंड मंदिर का डिजिटल स्वरुप लॉन्च हुआ। जिसका दैनिक श्रृंगार दर्शन नवरात्रि के पावन पर्व के एक दिन पहले से भक्त गणों के लिए उपलब्ध रहेगा। इसी के साथ मानसखंड मंदिर के कैलेंडर का भव्य अनावरण भी हुआ।
इस भव्य आयोजन में सर्वप्रथम अपनी बात रखते हुए हनुमान गढ़ी के महंत श्री राजू दास ने सनातन धर्म की निरंतरता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कई तरह के अवरोध भले ही आये लेकिन सनातन आगे ही बढ़ता गया। इसके लिए हमारे पूर्वजों ने एक लंबा संघर्ष किया है।
उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति दिनेश शास्त्री ने अपने विचार रखते हुए धर्म के दस लक्षणों को बताते हुए सनातन धर्म की महानता को सर्वश्रेष्ठ बताया।
वहीँ उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेम चंद्र ने इस मिशन को लेकर संस्थान के संस्थापक प्रशांत सचान की काफी प्रशंसा की। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने IDMC मिशन को एक बड़ा परिवर्तन बताते हुए कहा कि इस पहल से हमारी आने वाली पीढ़ी को सनातन धर्म की व्यापक जानकारी बड़ी ही आसानी से मिल पायेगी।
वक्तव्य के क्रम को आगे बढ़ाते हुए परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद ने मंदिरों के डिजिटलकरण पर विचार साझा करते हुए कहा कि आज अपनी आस्था को डिजिटलकरण की आवश्यकता है इसलिये क्योंकि मोबाईल हमारी दिनचर्या का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है।
हिंदू धाम के संस्थापक व पूर्व सांसद स्वामी डॉ. राम विलास वेदांती महाराज ने संस्थान के संस्थापक की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रशांत ने वो कर दिया जो कल्पना से परे था अगर ये पहल सफल हुई तो घर के बड़े बुजुर्ग बड़ी आसानी से मंदिरों के दर्शन कर पाएंगे।
इस मौके पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने इस मिशन की सफलता को सुनिश्चित करने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने किया।
इस विशेष आयोजन में राजनीति, धर्म और पत्रकारिता से जुड़ी कई हस्तियाँ उपस्थित रहीं और यहाँ आई भारी भीड़ ने जय श्री राम के नारों से पूरे वातावरण को राममय बना दिया।