मुफ़्ती शमून कासमी को उत्तराखंड सरकार ने दिया राज्य मंत्री का दर्जा, उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष बने…
देहरादून / बिजनौर। मुफ़्ती शमून कासमी को उत्तराखंड सरकार ने दिया राज्य मंत्री बनाया है, कासमी को उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है।
जानें शमून कासमी के बारे में…
बिजनौर के मोहल्ला काजीपाड़ा के रहने वाले मुफ़्ती शमून कासमी ने अपनी राजनीती अन्ना आंदोलन से शुरू की थी उसके बाद साल 2011 मे आम आदमी पार्टी कोर कमेटी के मेंबर बने और साल 2015 मे बीजेपी ज्वाइन तथा उसके बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी मे मेंबर बनकर कार्य किया। दिल्ली बीजेपी मे अल्पसंख्यक मोर्चे का प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे। और आज उत्तराखंड सरकार ने दस लोगो को दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री के पद से नवाजा है।
मुफ़्ती शमून कासमी को उत्तराखंड मदरसा बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है। दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री का पद मिलने से बिजनौर जिले मे ख़ुशी का माहौल है।