कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने ली कुम्भ मेले 2021 पर चुटकी,कार और पैसे वाले टी वी में देखते है कुम्भ,आप भी सुनिये
Haridwar / Tushar Gupta
हरिद्वार में इस समय कुंभ मेला वर्ष 2021 चल रहा है। चारों तरफ इस मेले की चर्चा हो रही है कोविड-19 चलते राज्य सरकार ने इस बार मेले की अवधि घटाकर एक महीना कर दी है, कोरोना के साए में हो रहे इस मेले को लेकर सभी लोग अपनी यादें ताजा भी कर रहे हैं, इस बार के कुंभ मेले और पहले हुए कुंभ मेलों की तुलना भी की जा रही है,
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने भी अपने बचपन की यादें ताजा करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में राजू श्रीवास्तव बता रहे हैं कि में भी अपने परिवार वालों के साथ बचपन में ट्रेन से हरिद्वार कुंभ मेले में गया था, मेले को लेकर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि कि यह मेला कार वाले और पैसे वालों के लिए नहीं होता है वह लोग टीवी पर ही मेले को देखकर गप्पे लड़ाते हैं कहते हैं दिस इज वेरी कोल्ड, आज तो बहुत ज्यादा भीड़ है, पिछले मेले में तो 5000000 लोगो थे, इस तरह की टीवी देख कर ही मेले का आनंद उठाते हैं गांव से लोग श्रद्धा और आस्था लेकर सिर पर पोटली रखकर बड़ी संख्या में इस मेले में आते हैं उन्होंने बताया कि जब वह हरिद्वार अपने रिश्तेदार के घर पहुंचे तो रिश्तेदार के घर पर ताला लटका हुआ था, पड़ोसी ने बताया कि रिश्तेदारों के डर से यहां के लोग घर के बाहर ताला मरवा देते हैं और अंदर रहते हैं जिस पर उनका तर्क होता है कि मेले में प्रशासन करोड़ों खर्च करता है और रिश्तेदारों के घर आकर यात्री रहते हैं यहां के लोगों का नाम ना होकर मेला प्रशासन दावा करता है कि हमने इतने लोगों की व्यवस्था की , सकुशल स्नान करवाया ,जबकि यहां के लोग यहां की व्यवस्था में बराबर के भागीदार होते हैं।