जिलाधिकारी व एसएसपी ने हर की पैड़ी पर मां गंगा की पूजा-अर्चना और दुग्धाभिषेक कर कांवड़ यात्रा का किया विधिवत शुभारंभ…
हरिद्वार। मंगलवार को जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गबर्याल एवं एसएसपी अजय सिंह द्वारा संयुक्त रूप से हर की पैड़ी पहुंचकर मां गंगा की पूजा अर्चना एवं दुग्धाभिषेक कर विधिवत रूप से कांवड़ मेला 2023 का शुभारंभ किया गया।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी एवं एसएसपी सहित शासन/प्रशासन के विभिन्न अधिकारी गण द्वारा गंगाजली लेने हर की पैड़ी पहुंचे कांवड़ियों को पेयजल की बोतलें एवं फलाहार वितरित कर सकुशल यात्रा की शुभेच्छा प्रकट की। कार्यक्रम के दौरान गंगा सभा के प्रतिनिधि एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।