बरसात के मौसम में दाद, खाज खुजली से हो परेशान तो करें यह घरेलू उपाय_ दीपक वैद्य
हरिद्वार। बरसात के सीजन में खाज खुजली की समस्या पैदा हो जाती है अगर आप भी खाज खुजली की समस्या से परेशान है तो कनखल के प्रसिद्ध वैद्य दीपक कुमार बता रहे हैं आपको दाद खाज खुजली मिटाने का घरेलू उपाय,जानिए
————————
नारियल के तेल में थोडा सा कपूर मिलाकर हल्का गरम करें और उस के बाद खुजली वाले स्थान पर लगाने से आराम मिलता है
गाय के घी में कुछ लहसुन के कलियो को मिला के गर्म करके खुजली वाले स्थान पे लगाने से आराम मिलता है
निम्बू के रस में पके हुऐ केले को मसलकर खुजली वाले स्थान पर लगाने से आराम मिलता है
सरसों के तेल में लहसुन की कलियो को बारीक़ काट के उस में थोडा सा हल्दी मिला ले अब इनको गर्म करें जब लहसुन की कालिया कॉफी कलर की हो जाये तो उसे ठंढा कर के लगाने से फायदा होता है
नारियल के तेल में आवले की गुठली का राख मिला के लगाने से फायदा होता है
आजवाइन का तेल खाज खुजली वाले स्थान पे लगाने से फायदा होता है
देसी गाय के गोबर -गोमूत्र को भी खुजली वाले स्थान पे लगाने से आराम मिलता है
बथुवे के रस में तिल का तेल मिलाकर उसे तब तक गर्म करें जब तक की बथुवे का पानी जल जाने पर उसे ठंढा होने पर खुजली वाले स्थान पे लगाने से फायदा होता है
सूखे सिंघाड़े की पावडर को निम्बू के रस में मिलाकर लगाने से चर्म रोगों में फायदा होता है
दो चमच नारियल तेल में एक चमच टमाटर का रस मिला के लगाने के बाद हल्का गर्म पानी से स्नान करें खुजली में काफी आराम मिलता है
Dr. (Vaid) Deepak Kumar
Adarsh Ayurvedic Pharmacy
Kankhal Hardwar [email protected]
9897902760