गायत्री विद्यापीठ के टापर्स ने शिक्षकों से लिया आशीष, कैरियर को लेकर साझा किये विचार…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज के दसवीं व बारहवीं (केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) में सर्वोत्कृष्ट अंक प्राप्त विद्यार्थियों परीक्षा परिणाम के बाद विद्यापीठ पहुंचे। सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी तो वहीं विद्यापीठ के शिक्षक शिक्षिकाओं ने सर्वोत्कृष्ट अंक प्राप्त विद्यापीठ को भविष्य के लिए विशेष मार्गदर्शन दिया और सभी को मिठाई खिलाई।
गायत्री विद्यापीठ के इंटर मीडिएट से पासआउट कई होनहार बच्चे सिविल सर्विसेस में जाने हेतु संकल्पित हैं, तो वहीं विद्यापीठ के टॉपर सुमन्यु, अभिषेक, अतुल, खुशी आदि बच्चे इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कैरियर संवारना चाहते हैं। ऐसे ही सौम्या, खुशी आदि विद्यार्थी राष्ट्र को उन्नत बनाने में अपना योगदान देना चाहते हैं। गौरी, अंशिका आदि बच्चे मेडिकल के क्षेत्र में अपना भविष्य देख रही हैं। तो वहीं कई बच्चे सेना की वर्दी पहनने के सपना को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। सभी छात्र-छात्रा परीक्षा परिणाम के बाद अपने विद्यालय पहुंचे और अपने शिक्षकों से मार्गदर्शन लिया व अपने निर्धारित कैरियर को लेकर विचार साझा किये।
वहीं हाईस्कूल में विद्यापीठ टॉपर अनन्या सुखिजा, मनस्वी कांडपाल, हर्षिता, आयुष, वंशदा अग्रवाल आदि ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यापीठ के स्वस्थ वातावरण के साथ अपने गुरुजनों के अनुशासन व माता-पिता को दिया।
इस अवसर पर गायत्री विद्यापीठ कीव्यवस्था मण्डल की प्रमुख श्रीमती शेफाली पण्ड्या ने विद्यार्थियों की सफलता के लिए विद्यापीठ एवं बच्चों की मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चे गीली मिट्टी के समान होते हैं, जिस प्रकार गीली मिट्टी को कुम्हार अलग-अलग आकार देता है उसी प्रकार शिक्षक भी बच्चों में शिक्षा एवं संस्कार का पाठ पढ़ाकर उनके भविष्य को आकार देते हैं। गायत्री विद्यापीठ इस दिशा में सदैव तत्पर है। श्रीमती पण्ड्या ने कहा कि इस वर्ष का परिणाम विगत वर्ष से अधिक खुशी देने वाला रहा। गायत्री विद्यापीठ के अभिभावकद्वय श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी ने सभी छात्र-छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य सीताराम सिन्हा सहित विद्यापीठ परिवार ने भी बच्चों को बधाई दी।