एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज की छात्रा इकाई प्रथम का राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर हुआ संपन्न…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शुक्रवार को एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज की छात्रा इकाई प्रथम का राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर श्रवण नाथ मठ मोती बाजार आनंद निवास में संपन्न हुआ। शिविर क्षेत्र के रूप में रोड़ी बेलवाला क्षेत्र को परियोजना एवं सर्वेक्षण हेतु महाविद्यालय ने चयन किया जिसमें कि छात्राओं ने सात दिन तक सर्वेक्षण एवं स्वच्छता सेवा गंगा सेवा अभियान चलाया।
विशेष शिविर के समापन हेतु अध्यक्ष कालेज प्रबंध समिति श्रीमहंत रविंद्र पुरी जी ने छात्राओं को मातृ शक्ति का आह्वान करते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया, कॉलेज प्राचार्य डॉ. एस.के. बत्रा एवं डॉ. एस.पी. सिंह कार्यक्रम समन्वयक हरिद्वार जिला ने शिविर स्थल पर पहुंचकर छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। शिविर को समापन करने में करने में श्रवण नाथ मठ के महंत रघुवन एवं कालेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने दीप प्रज्वलन कर एवं विशेष शिविर में सम्मिलित हुई छात्राओं को उनके विभिन्न प्रतियोगिताओं हेतु पुरस्कार वितरित भी किया।
सात दिवसीय विशेष शिविर के सात दिनों में अधिग्रहित बस्ती में जाकर छात्राओं द्वारा नशा मुक्ति विषय पर रैली, गंगा सेवा अभियान, स्पर्श गंगा, शिविर क्षेत्र का स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण पर पोस्टर प्रतियोगिता, महिला सुरक्षा पर प्रशिक्षण, महिला सशक्तिकरण पर वाद विवाद प्रतियोगिता, नवरात्रि पूजन का रंगोली, एवं उत्तराखंड सामान्य ज्ञान क्विज/ प्रश्नोत्तरी, कन्या भ्रूण हत्या पर नाटक, एवं श्रद्धालुओं को गंगा के प्रति जागरूक करने के लिए सर सलीका जैसे विषयों के बारे में प्रस्तुति की गई एवं किशोरी स्वास्थ्य पर प्रशिक्षण में प्रतिभाग करते हुए स्वयं के व्यक्तित्व का निर्माण तो किया ही गया साथ ही समाज को जागरूक करने का भी प्रयास किया।
एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज के विशेष शिविर के प्रशिक्षण सत्र में उत्तराखंड मित्र पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण और आत्मरक्षा की ट्रेनिंग से छात्राओं ने प्रबल होना सीखा। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुषमा नयाल द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत किए गए बौद्धिक सत्र, प्रशिक्षण सत्र व सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में किए गए कार्य के आख्या पढ़ी गई।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. बत्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे सृजनात्मक पोर्टफोलियो युवा को विशेषकर छात्राओं को समाज से जोड़ने में सक्षम होते हैं, एवं इस तरह के शिविर से छात्राओं के अंदर आत्मविश्वास का सृजन भी होता है, श्रवण नाथ मठ के महंत श्री रघुवन जी ने छात्राओं को अपने आशीष वचन में कहा कि मातृशक्ति को ऐसे अन्य अवसर यदि प्रदान किया जाए तो युवा छात्राएं समाज को बदलने में सक्षम है।
शिविर समापन में पहुंचे हरिद्वार जिले के जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. एस.पी. सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते कहा युवा जीवन ऊर्जा का सर्वाधिक उचित समय होता है एवं इस समय यदि समाज निर्माण और व्यक्तित्व निर्माण में ऊर्जा का प्रयोग किया जाए तो समाज में सामाजिक समस्याएं पैदा ही नहीं होंगी, साथ ही उन्होंने युवाओं को अनुशासित व संस्कार युक्त होने कभी आवाहन किया।
विशेष शिविर समापन में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे डॉ. वंदना सिंह कार्यक्रम सहायिका, योगेश्वरी, विशेष शिविर कि स्वयं सेविकाओं मे सलोनी, प्रियांशी, लक्ष्मी, प्रेरणा, तनीषा, आरती, प्रिया, ममता, दीपांशी, स्वाति, रवीना, वैशाली, गरिमा, हेमा, निशी गंगा, रूपाली, ममता आदि मौजूद रहे।