स्वामी दर्शनानंद इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी में जॉब ओरिएंटेड ट्रेंनिंग प्रोग्राम का हुआ अयोजन…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। स्वामी दर्शनानंद इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी कॉलेज हरिद्वार के पॉलिटेक्निक विभाग मे सिविल ब्रांच के लिए जॉब ओरिएंटेड ट्रेंनिंग प्रोग्राम का आयोजन अचीवर कैड द्वारा किया गया जिसमें छात्रों को सिविल ब्रांच में प्रयोग होने वाले यंत्र रिबाउंड हैमर का फील्ड डेमोंसट्रेशन करवाया गया। जिसमें छात्रों ने तकनीकी जानकारी ग्रहण की। उसके बाद छात्रों को पीपीटी माध्यम से कंस्ट्रक्शन मैपिंग का वीडियो विजुअल दिखाया गया। जिसमें संस्थान के शिक्षक उमेश चंद्र, आयुष धीमान, प्रशांत कुमार और छात्रों में आयुष, नैंसी, तेजस्वी, आस मोहम्मद अभिनव आदि उपस्थित रहे।
संस्थान के निदेशक जयलक्ष्मी द्वारा बताया गया कि उद्योगों और कंस्ट्रक्शन वर्क में नवीन टेक्नोलॉजी का प्रयोग होने के कारण भविष्य में छात्रों के लिए इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहेंगे।