होली के दिन जगजीतपुर में लड़कों ने तलवार से किया हमला, घटना सीसीटीवी में कैद, देखें वीडियो…
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र में होली के दिन कुछ लड़कों द्वारा तलवार से हमला करने का मामला सामने आया है। घटना जगजीतपुर क्षेत्र की है जहां कुछ लड़के तलवार लेकर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं, घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना में पीड़ित अंकित सैनी की उंगली कट गई है बचाव में आए अन्य 02 लोग भी घायल हुए हैं। पीड़ित की ओर से जगजीतपुर चौकी में तहरीर दी गई है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित अंकित सैनी ने बताया कि शाम को सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी आई जिसका नंबर UK08/AV7007 जिसमें शानू सरदार, सत्यम जाट, रोहन राजपूत, पारस, शिवराज जाट व कुछ मोटरसाइकिल पर अनमोल चौहान, कुश सिंह व इन के साथ में आठ-दस लोग और थे इन सबने शराब पी हुई थी, आते ही अंकित को मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देने लगे, जब आस-पड़ोस के लोगों ने इन्हें गाली देने से मना किया तो शानू सरदार ने अपनी कमर में लगाई हुई तलवार को निकालकर जान से मारने की नियत से अंकित के सर पर वार किया जिससे अंकित ने सर के ऊपर हाथ रखा तो उसके तलवार के वार से अंकित की उंगली कट गई, मौके पर बचाने आए नकुल राजपूत पर भी तलवार से वार किया गया जिससे नकुल पर भी तलवार के बाहर से बाजू में गंभीर चोट आई और तीन उंगलियां तलवार पकड़ते हुए उंगली में चोट आई और शिवराज जाट ने नकुल का गला भी जान से मारने की नियत से दबाया तथा कनिक्ष चौहान को भी गंभीर चोटे आई। मौके पर पहुंचे लोगों ने बचाया बाकी लोगों ने भी जो साथ में आए थे उन्होंने डंडों व पत्थरों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के तलवार निकालते हुए तलवार मारते हुए सभी सीसीटीवी कैमरे में कैद आ गया है।