एसडीआईएमटी के 04 छात्रों का अल्युडीकोर लेमिनेशन प्राइवेट लिमिटेड में हुआ चयन…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी (पोलिटैक्निक) संस्थान में अल्युडीकोर लेमिनेशन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी बेगमपुर हरिद्वार द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया। जिसमें संस्थान के 04 विद्यार्थियों का चयन किया।
संस्थान के प्रधानाचार्य अशोक कुमार गौतम ने बताया कि इन छात्रों का चयन स्क्रीनिंग के बाद इंटरव्यू के माध्यम से हुआ। संस्थान के प्लेसमेंट ऑफिसर आशिष कुमार ने बताया कि चयनित छात्रों में मंयक कोहली, अमन कुमार, नितिन कुमार, कृष्णकांत सोनी है, इन छात्रों को कम्पनी में प्रोडक्शन एवं क्वालिटी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
इस अवसर पर संस्थान की निदेशक डॉ. जयलक्ष्मी, दीप्ती चौहान, उमेश चन्द्रा, विजय चौहान, अनुराग अरोड़ा, प्रशांत कुमार ने चयनित छात्रों को बधाई दी।