हरिद्वार में कॉरिडोर का विरोध शुरू, कांग्रेसी नेता मनीष कर्णवाल ने कॉरिडोर पर उठाए सवाल, देखें वीडियो…
हरिद्वार। धर्म नगरी हरिद्वार में जिला प्रशासन द्वारा हर की पौड़ी सहित कई जगह पर कॉरिडोर बनाए जाने की योजना तैयार की जा रही है। कॉरिडोर को लेकर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एवं वरिष्ठ नेता मनीष कर्णवाल ने सवाल खड़े किए हैं मनीष कर्णवाल ने कहा कि हम विकास के पक्षधर हैं लेकिन जिस तरह से उत्तर प्रदेश में बनारस में कॉरिडोर बनाया गया है जिसकी आड़ में कई पौराणिक मंदिरों को तोड़ा गया है, अगर इसी तरह से ही हरिद्वार में हर की पौड़ी और कनखल में दक्षेश्वर महादेव मंदिर में कॉरिडोर का निर्माण अगर पौराणिक स्थलों को तोड़कर उनका स्वरूप बदल कर नया किया जाता है। हरिद्वार के लोगों को इस तरह का विकास नहीं चाहिए, उन्होंने कहा कि हरिद्वार की जनता और व्यापारी बहुत जागरूक हैं, निश्चित तौर पर अगर पौराणिक मंदिरों का स्वरूप बदल कर उन्हें नष्ट करके यहां पर कॉरिडोर बनाया जाएगा तो उसका विरोध किया जाएगा।