एसएमजेएन (पीजी) काॅलेज के शिक्षक डाॅ. विजय शर्मा की पुस्तक ‘जिन्दगी अब तुम ही हो-माई फोरऐवर काॅस्टेंट’ का हुआ विमोचन…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। एसएमजेएन (पीजी) काॅलेज पर्यावरण विभाग के शिक्षक डाॅ. विजय शर्मा द्वारा लिखित प्रेरणाप्रद पुस्तक ‘जिन्दगी अब तुम ही हो-माई फोरऐवर काॅस्टेंट’ का विमोचन किया गया। यह पुस्तक दिल्ली के ब्लू रोज पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित की गयी है। पुस्तक के विषय में जानकारी देते हुए पुस्तक के लेखक डाॅ. विजय शर्मा ने बताया कि आज की भागदौड़ भरी जिन्दगी में प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी तरह की समस्या से घिरा हुआ है, कभी न कभी व्यक्ति हताशा और निराशा के कारण एक ऐसी परिस्थिति में आ जाता है जिसमें कि वह अपना आत्मविश्वास तक खो देता है। मानसिक तनाव की ऐसी परिस्थितियाँ कभी-कभी जीवन के अस्तित्व के लिए भी खतरा बन जाती है। ऐसे में व्यक्ति को प्रेरणा व प्रोत्साहन की आवश्यकता होती है जिससे वह अपना खोया हुआ आत्म विश्वास पास सके।
डाॅ. विजय शर्मा ने बताया कि ‘जिन्दगी अब तुम ही हो-माई फोरऐवर काॅस्टेंट’ पुस्तक एक ऐसे ही किरदार की कहानी है जो कि इन विषम परिस्थितियों में फस जाता है। उसके जीवन में अनेकों कठिनाईयां आने लगती हैं, इस कहानी में मुख्य किरदार को एक ऐसा साथ मिल जाता है जिससे वह अपना आत्म विश्वास फिर से पाकर सभी समस्याओं से बाहर निकल आता है। उन्होंने बताया कि इस पुस्तक को फिल्पकार्ट, अमेजाॅन, ब्लूरोज वन तथा मुख्य बुक स्टोर से खरीदा जा सकता है।
पुस्तक के लेखक डाॅ. विजय शर्मा को काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने काॅलेज परिवार की ओर से बधाई प्रेषित की। उन्होंने बताया कि डाॅ. विजय शर्मा ने पर्यावरण व जीव विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध कार्य भी किये हैं जिसके चलते मदर हुड विश्वविद्यालय द्वारा उन्हें एनवायराॅनमेंटिलिस्ट आफ दि इयर अवार्ड दिया गया। देव संस्कृति विश्वविद्यालय ने भी डाॅ. विजय शर्मा को गंगा नदी व उसकी जैव विविधता पर किये गये अनुसंधान हेतु हाइड्रो बायोलाॅजिस्ट आफ दि इयर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। अब तक इनके 30 से अधिक शोध-पत्र राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित किये गये हैं। पर्यावरण शिक्षा के क्षेत्र में किये गये शोध कार्य के लिए डाॅ. विजय शर्मा को हरिद्वार गौरव सम्मान व उत्तराखण्ड गौरव सम्मान जैसे महत्वपूर्ण पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है।