बाइक में 06 प्रेशर हॉर्न लगाकर राहगीरों को कर रहा था परेशान,पुलिस ने बाइक सीज कर किया पैदल,देखें वीडियो
थाना झबरेड़ा
कस्बा झबरेड़ा निवासी युवक अयान पुत्र यामीन को अपनी स्प्लेंडर बाइक पर 06 प्रेशर हॉर्न लगाकर सरेआम घूमना मंहगा पड़ा। चैकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े युवक को वगहर गाड़ी के घर निकलना पड़ा, क्योंकि मॉडिफाइड प्रेशर हॉर्न लगाने पर युवक की बाइक को मौके पर ही सीज कर दिया गया।
युवक को पैदल लौटता देख कस्बा झबरेड़ा के उन राहगीरों ने भी राहत की सांस ली जो युवक के कानफोडु हॉर्न की आवाज सुनकर तकलीफ में थे।