केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बास्केटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने की मुलाकात, जानिए.
दिल्ली / हरिद्वार। हरिद्वार में फरवरी में ऑल इंडिया बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें देशभर की टीमें भाग लेंगी, ऑल इंडिया चैंपियनशिप को लेकर आयोजको द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। बास्केटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रानीपुर विधायक आदेश चौहान के साथ दिल्ली पहुंचकर कर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की और उन्हें चैंपियनशिप का निमंत्रण दिया।
बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि एक प्रतिनिधिमंडल रानीपुर विधायक आदेश चौहान के साथ केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिला और उन्हें ऑल इंडिया बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आने का निमंत्रण दिया, ऑल इंडिया चैंपियनशिप फरवरी माह में हरिद्वार में होने जा रही है इसमें देश की नामी टीम भाग लेंगी, प्रतिनिधिमंडल में नेहरू युवा केंद्र के सचिव सुखबीर, धर्मेंद्र विश्नोई, विकास बाली, अतुल वशिष्ट, विपिन शर्मा ने मुलाकात की।