मकर सक्रांति। हर की पैड़ी पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब,देखें वीडियो
देशभर में मकर संक्रांति के पर्व की धूम है। हरिद्वार में दूसरे दिन भी मकर संक्रांति का गंगा स्नान जारी है। प्रशासन ने मकर संक्रांति स्नान पर करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया है। प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार 14 जनवरी को करीब 4 लाख श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। मकर संक्रांति साल का पहला गंगा स्नान होता है। इस दिन गंगा में स्नान कर तिल और कपड़े दान करने का खास महत्व बताया जाता है। हरिद्वार में हर की पैड़ी पर दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सुबह से ही हर की पैड़ी पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है।