स्वामी विवेकानन्द के विचारों की उत्तराखण्ड राज्य के परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता के मद्देनजर राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई ने पौधारोपण कार्यक्रम किया आयोजित…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में गुरुवार को स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म दिवस के अवसर पर काॅलेज में निर्मित शौर्य दीवार पर वीर सैनिकों को नमन करते हुए काॅलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि अपने विचारो से दुनिया भर में भारत का नाम रोशन करने वाले स्वामी विवेकानन्द जी का आज जन्मदिन है। वह एक सच्चे राष्ट्रभक्त थे, उनकी राष्ट्रभक्ति व प्रेम की भावना किसी से छुपी नहीं है। डाॅ. बत्रा ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द जी ने अमेरिका के शिकागो में आयोजित हुए विश्व धर्म सम्मेलन में हिन्दू धर्म के महान विचारों को दृढ़ता से रखा था।
उन्होंने कहा कि विवेकानन्द जी की सोच आज भी न सिर्फ हिन्दुस्तानी युवाओं अपितु दुनिया के अनेक देशों में प्रेरणास्त्रोत है। यही वजह है कि देश में 12 जनवरी को उनके जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी ने अपने साहसिक लेखन से हमें राष्ट्रवाद का सार सिखाया। इस अवसर पर डॉ. बत्रा ने रासेयो के युवाओं का आह्वान किया कि आगामी 23 जनवरी को एक रक्तदान शिविर का आयोजन महाविद्यालय में आयोजित किया जाये। वनों के विनाश से इको सिस्टम असंतुलित हो रहा है वन क्षेत्रों के संरक्षण के लिए सरकार निरंतर प्रयत्नशील है
डाॅ. बत्रा ने रासेयो के छात्रों को पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका का बड़ चढ़ कर निर्वहन करने का आह्वान किया। डाॅ. बत्रा ने जोशीमठ आपदा के सन्दर्भ में छात्रों को बताया तथा रासेयो इकाई के माध्यम से मदद के लिए कार्यक्रम आयोजित करने को निर्देशित किया।
डाॅ. जे.सी. आर्य ने आज राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व थे जिसके कारण वे आज भी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं।
डाॅ. विजय शर्मा कार्यक्रम अधिकारी रासेयो ने ‘स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों की उत्तराखण्ड राज्य के परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता’ के मद्देनजर आज पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया उन्होंने स्वामी विवेकानन्द जी के आदर्शों का पालन करने का युवाओ का आह्वान किया।
इस अवसर पर डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, वैभव बत्रा, अंकित अग्रवाल, मोहन चन्द्र पाण्डेय, वेद प्रकाश चौहान, दिव्यांश शर्मा , योगेश रवि, होशियार सिंह चौहान, संजीत कुमार, आलोक शर्मा, विवेक उनियाल, श्रीमती हेमवती पोखरियाल रासेयो के छात्र रोहित, सागर कश्यप, सूरज, रीतिक, मनीष कुमार, शेखर, विपिन पवार, आशिफ, सत्यम जोशी, सारिक, धनंजय, अभय, दीपांशु, यश, आदित्य आदि उपस्थित रहे।