स्मार्ट डीपीएस में धूमधाम से मनाया गया द्वितीय स्पोर्ट्स-डे…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। स्मार्ट डीपीएस के द्वितीय वार्षिक स्पोर्ट्स-डे के अवसर पर स्कूल में खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वार्षिक स्पोर्ट्स-डे के अवसर पर स्कूल में रेस, परेड, संगीत प्रतियोगिता आदि खेलो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेश प्रताप राणा एवं अनिता अग्रवाल उपस्थित रही। जिन्होंने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
शनिवार को जट बहादरपुर गांव स्थित स्मार्ट डीपीएस स्कूल में द्वितीय वार्षिक स्पोर्ट्स-डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के एमडी अमन अग्रवाल और डायरेक्टर काजल अग्रवाल ने कहा कि खेल हमारे शरीर को जहाँ चुस्त-दुरुस्त रखते हैं, वहीं खेलो के माध्यम से हम पढ़ाई के दबाव को भी कम कर सकते हैं, उन्होंने कहा कि एक समय था जब माँ-बाप बच्चों को खेल से दूर रखते थे आज खेलों के माध्यम से भी बच्चे खूब नाम कमा रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेश प्रताप राणा ने कहा कि स्पोर्ट्स-डे केवल एक दिन नही बल्कि बच्चों के लिए तो हर दिन स्पोर्ट्स-डे होता है, तभी बच्चे इतने चुस्त-दुरुस्त रहते हैं और इस प्रकार के दिन बनाने का उद्देश्य केवल खेलो को बढ़ावा देना ही नही है बल्कि अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना भी है। कार्यक्रम के अंत मे उनके द्वारा बच्चों को पुरुस्कार भी प्रदान किये गए।
इस अवसर पर स्कूल स्टाफ टीचर्स में पायल अग्रवाल, दिव्या, पूनम, आशा, विभा, प्राची, सीमा, नमिता, अंजू, सपना, विधि, आश्रुति एवं मुस्कान शामिल रही।