दीपक रावत ने मेला नियंत्रण भवन में मोबाइल ए0टी0एम0 वैन का रिबन काटकर किया शुभारंभ

हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण



हरिद्वार। मेलाधिकारी ने मोबाइल ए0टी0एम0 वैन के सम्बन्ध में कहा कि कुम्भ मेले में लाखों श्रद्धालुओं का आगमन होगा। अगर श्रद्धालुओं को नकदी की आवश्यकता होती है, तो वे मोबाइल ए0टी0एम0 वैन से नकदी की निकासी आसानी से ऐसे जगहों से भी कर सकते हैं, जहां बैंक या ए0टी0एम0 स्थापित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हम मेला क्षेत्र में इन्हें अच्छी लोकेशन में रखेंगे तथा रात्रि में भी सुरक्षा की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने कहा कि हम पूरे हरिद्वार शहर-रेलवे स्टेशन, बस अड्डा आदि के लिये योजना बना रहे हैं।


इस अवसर पर स्टेट बैंक के अधिकारियों ने मेलाधिकारी को यूनो एप की प्रक्रिया के सम्बन्ध में बताया कि यह एप काफी सुरक्षित है, आपको रूपये आहरण करने के लिये ए0टी0एम0 कार्ड की आवश्यकता नहीं होती है, केवल आपके पास मोबाइल फोन होना चाहिये।



इस अवसर पर अपर मेला अधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया के ए0जी0एम0, श्री एन0के0 शर्मा, श्रीमती रूबि मिश्रा, मुख्य प्रबन्धक श्री प्रदीप सिंह, प्रबन्धक, श्री राहुल कुमार, श्री संजय हाण्डा आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!