ज्वालापुर से कल से गायब आठ महीने के बच्चे का नहीं लगा सुराग, एसएसपी ने घटना को लेकर क्या कहां,देखें वीडियो
– हरिद्वार में दिनदहाड़े 8 महीने का बच्चा चोरी होने से हड़कंप मच गया। घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के कडच्छ मोहल्ले की है जहां सुबह के वक्त भिक्षा मांगने वाला एक शख्स बच्चे को लेकर फरार हो गया। बच्चा चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र के कई सीसीटीवी खंगाले। इतना ही नहीं बच्चे को तलाशने के लिए पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद भी ले रही है। हालांकि दिन भर चली खोजबीन में पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी है। मौके पर पहुंचे एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि मामले की हर एंगल पर जांच की जा रही है जल्दी ही बच्चे को ढूंढ लिया जाएगा। वहीं मासूम के लापता होने से बच्चे के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।