एसएसपी अजय सिंह ने महिला सब इंस्पेक्टर को किया निलंबित
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने थाना सिड़कुल में तैनात महिला उप निरीक्षक (विवेचक) निशा सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए है, विवेचनाओं को गंभीरता से लेने के पूर्व में दिए निर्देशों के पश्चात भी पोक्सो अधिनियम जैसे गंभीर मुकदमें की विवेचना में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने के तथ्य सामने आने पर एसएसपी अजय सिंह ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए महिला सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया।