डॉ. शिवा ने हासिल की जनस्वास्थ्य एवं सामुदायिक पौषण में अतिरिक्त योग्यता, प्रबुद्धजनों ने दी बधाई…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। सतत अध्ययनशील शिक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. शिवा अग्रवाल ने जनस्वास्थ्य एवं सामुदायिक पोषण में एक वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त किया है। उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित इस पाठ्यक्रम में उन्होंने सर्वाधिक 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। डॉ. शिवा ने सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की पोषण एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी आवश्यकताओं को समझते हुए इस पाठ्यक्रम को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि गाँव में बहुसंख्यक परिवार स्वास्थ्य ओर पोषण के रिश्ते को नहीं जानते। समुचित जानकारी के अभाव में गर्भवती महिलाओं, किशोरियों एवं छोटे बच्चों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। विभिन्न बीमारियां हो रही हैं जिससे खासकर स्कूली बच्चों के शिक्षण अधिगम पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। डॉ. शिवा की इस उपलब्धि पर पत्रकारों, शिक्षकों एवं विभागीय अधिकारियों ने उनको बधाई दी है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी डॉ. आनंद भारद्वाज, समग्र शिक्षा अभियान के विशेषज्ञ एवं उप निदेशक आकाश सारस्वत, उप शिक्षा अधिकारी श्रीमती दीप्ति यादव नेशनल यूनियन ओर जर्नलिस्ट के गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी, जिला अध्यक्ष राहुल वर्मा, प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रवण झा, महामंत्री अश्विनी अरोड़ा, कोषाध्यक्ष सुनील पाल, राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सहित अन्य लोगो ने बधाई दी है।