राजसिंह डूंगरपुर ट्राफी अंडर 14 टीम में जिले के संभावित 30 खिलाड़ियों का हुआ चयन, जानिए…
हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित राजसिंह डूंगरपुर ट्राफी के लिए जिला हरिद्वार के अंडर 14 खिलाड़ियों का चयन प्रकाश क्रिकेट स्पोर्टस एकेडमी में 31 से 01 नवम्बर तक किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न ब्लाकों के 135 खिलाड़ियों ने भाग लिया। चीफ सलेक्टर बीसीसीआई लेवल वन कोच भुवनचंद्र हरबोला, प्रसन्नजीत बोस द्वारा तीस संभावित खिलाड़ियों का चयन किया। सीएयू से भेजे गए ऑब्जर्वर किरण सिंह की देखरेख में ट्रायल संपन्न हुआ।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि चयनकर्ताओं खिलाड़ियों की प्रतिभा को देख परखकर खिलाड़ियों का चयन किया। चयनित खिलाड़ी इस प्रकार हैं-सिद्धार्थ तोमर, रोहन नेगी, प्रियांशु कुमार, आयुष कश्यप, अयान, युवराज सहगल, रोनक अरोड़ा, एकांश शर्मा, अंकित सिंह भंडारी, राज बालियान, उमंग सिंह, साकेत चैहान, आदित्य तोमर, देव चौधरी, हर्षित यादव, तमीम मलिक, अंकुर नयन, मोहम्मद रयान, दीपांशु कश्यप, शौर्य चौहान, शौर्य जोशी, देव शर्मा, मौहम्मद जैद, आकाश कुमार, सनत खुराना, प्रियांशु महरोलिया, रूद्राक्ष कपिल, नयन त्यागी, मौहम्मद शाद, मनन तपारिया तथा सुरक्षित खिलाड़ी के रूप में एकांश आहूजा, कुशाग्र पांडे, दीपतांशु शाह, आशीष बिष्ट, आदित्य कटारिया शामिल हैं। संभावित खिलाड़ी जोन व स्टेट लेवल सलेक्शन के लिए देहरादून जाएंगे।