आम आदमी से 2800 रु रिश्वत मांगनी पड़ी कानूनगो को भारी, दाखिल खारिज करने के बदले मांग रहा था रिश्वत…
हरिद्वार। तहसील हरिद्वार में शनिवार को विजिलेंस की टीम ने छापेमारी करते हुए तहसील के एक घूसखोर रजिस्ट्रार कानूनगो को रंगे हाथ पकड़ा। हरिद्वार के एक व्यक्ति ने विजिलेंस को शिकायत कर बताया था की राजेश मारवाह नाम का कानूनगो दाखिल खारिज करने की एवज में उससे दो हजार आठ सौ रुपए की रिश्वत मांग रहा था। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया और रंगे हाथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। देहरादून से आई विजिलेंस की टीम की कार्रवाई से तहसील के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। बंद कमरे में आरोपी कानूनगो से घंटो चली पूछताछ के बाद देर रात विजिलेंस की टीम उसे अपने साथ लेकर रवाना हुई। तहसील के अधिकारी मामले में बात करने से बच रहे हैं।