उत्तराखंड के बढ़ते कदम, प्रदेश को मिला 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अन्तर्गत Most Film Friendly पुरस्कार, देखें वीडियो…
दिल्ली / उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
दिल्ली। उत्तराखंड राज्य में फिल्मों को बढ़ावा दिए जाने के लिए लगातार धामी सरकार कार्य कर रही है। यहां पर आकर फिल्म निर्माता अच्छे माहौल में फिल्म बना सके उन्हें सभी सुख-सुविधाएं मिल सके इस प्रक्रिया को बेहतर और सरलीकरण बनाने में मुख्य भूमिका सूचना एवं जनसंपर्क विभाग निभा रहा है। 68वें राष्ट्रीय फिल्म समारोह में उत्तराखंड को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली पुरस्कार से नवाजा गया है, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह पुरस्कार दिया है जिसको सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को कार्यक्रम में दिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बधाई देते हुए कहां है कि यह समस्त देवभूमिवासियों के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है। सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई। राज्य सरकार फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। फिल्म शूटिंग संबंधित अनुमति प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है।फिल्म नीति को और बेहतर बनाया जाएगा।