जिलाधिकारी और मां मनसा देवी मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज ने हरी झण्डी दिखाकर दो एम्बुलेंस को किया रवाना, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय और मां मनसा देवी मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज ने शुक्रवार को निरंजनी आखाड़े से दो एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने इस अवसर पर अध्यक्ष मनसा देवी मन्दिर ट्रस्ट, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी, श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी का, दो एम्बुलेंस कांवड़ मेले के दृष्टिगत, स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार को प्रदान करने के लिये आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी का प्रशासन को जब भी किसी भी तरह की आवश्यकता होती है, आशीर्वाद हमेशा मिलता रहता है।
श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी ने इस मौके पर कहा कि हमारी हमेशा यह कोशिश रहती है कि वे हमेशा सामाजिक सेवा में तत्पर रहें।
श्री निरंजनी अखाड़ा परिसर पहुंचने पर जिलाधिकारी को तिलक लगाकर प्रतीक चिह्न भेंट किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम पूरण सिंह राणा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुमार खगेन्द्र, अनिल शर्मा सहित सम्बन्धित पदाधिकारगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।