चिकन कारोबारी से हुई 50,000 हजार रुपए की लूट का एसएसपी ने किया खुलासा, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित नगर पटरी से मीट कारोबारी के साथ हुई लूट का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना के 72 घंटो के भीतर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। हरिद्वार में चिकन शॉप चलाने वाले अमित उर्फ गोदू ने कर्ज होने के चलते लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
हरिद्वार के मेला नियंत्रण भवन में एसएसपी डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत ने मामले का खुलासा किया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान एसएसपी ने बताया कि 10 जुलाई की रात को अमित नाम के आरोपी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर नहर किनारे पीर बाबा की मजार के पास मीट कारोबारी से तमंचे के बल पर लूट की और स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम का गठन किया गया। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस टीम चारों आरोपियों तक पहुंच गई और रानीपुर झाल से इन्हे गिरफ्तार कर लिया। पास से दो अवैध तमंचे, लूटे गए 48 हजार की नगदी और एक घटना में शामिल स्कॉर्पियो कार को बरामद कर लिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।