जाम में फंसे यात्री के गले से सोने की चेन झपटकर भाग रहे चोर की लोगों ने की धुनाई, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में यूं तो वर्ष भर देश-विदेश से आने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है परंतु गर्मियों का सीज़न आरंभ होते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां गंगा में स्नान के लिए आते हैं, ऐसे में खासकर विकेंड पर धर्मनगरी के मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रहती है, इस दौरान हरिद्वार की ट्रैफिक व्यवस्था की बात करें तो बिल्कुल ठप हो जाती है, ऐसे में कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी जाम के दौरान सक्रिय हो जाते हैं तथा चोरी और छीनाझपटी-झपटमारी जैसी घटनाओं को अंजाम दे देते हैं। शनिवार को भी जाम का फायदा उठाते हुए चित्रा सिनेमा के पास एक चोर ऑटो में बैठे एक महिला यात्री के गले से सोने की चेन छीनकर भाग निकला, चोर को भागते देख यात्रियों ने उसके पीछे दौड़ लगा दी और कुछ दूरी पर ही चोर को पकड़ लिया उसके बाद भीड़ ने उस चोर की जमकर धुनाई की और चेन वापस ले ली, इसी दौरान चोर किसी तरह भीड़ से अपनी जान बचाकर भाग निकला।
शनिवार को भी धर्मनगरी हरिद्वार में विकेंड होने पर बस स्टैंड से लेकर हरकी पैड़ी तक घंटों जाम लगा रहा, इस दौरान लोग काफी परेशान रहे, यहां तक कि पैदल चलने वाले यात्रियों को भी काफी दिक्कत हुई उनको आसपास की दुकानों से होकर गुजरना पड़ा लेकिन घंटों सड़कों पर जाम लगने के बाद भी ट्रैफिक पुलिस कहीं नजर नही आई और ना ही कोई पुलिस का जवान जाम खुलवाता नजर आया।