अवैध खनन पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई स्टोन क्रेशर किया सीज़, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। जनपद व तहसील हरिद्वार के अंतर्गत दादूबास क्षेत्र से गत दिवसों से अवैध खनन/ अवैध परिवहन की मिल रही सूचनाओं और शिकायतों के संदर्भ में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय द्वारा पूर्व में प्रशासन एवम खनन विभाग को दिए गए कड़े निर्देशो के क्रम में मंगलवार को उपजिलाधिकारी हरिद्वार पूरण सिंह राणा एवं खनन अधिकारी रवि नेगी द्वारा क्षेत्र में औचक निरक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान एक 10 टायर डम्पर सं. UK08CB/7475 को क्रेशर से तैयार उपखनिज के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर मौक़े पर सीज किया गया, सुपुद्गी थाना इमलीखेड़ा में दी गई।
मौके पर वाहन चालक द्वारा बयान में उपखनिज को दादूबास में स्थित क्रेशर में लाया बताए जाने पर संबधित क्रेशर को अवैध परिवहन में संलिप्त पाए जाने/ अन्य अनिमितताओं के दृष्टिगत अग्रिम आदेशों तक सीज़ कर अवैध खनन/ परिवहनकर्ता के विरुद्ध नियमानुसार अर्थदंड आरोपित किये जाने संबधित आख्या को जिलाधिकारी के सम्मुख प्रेषित किया जा रहा है।
मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी एवं खनन अधिकारी का कथन है कि जिलाधिकारी द्वारा जनपद अंतर्गत किसी भी स्थल क्षेत्र में अवैध खनन/ भंडारण/परिवहन पर सख्त से सख्त कार्यवाही के दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है, किसी भी दशा में अवैध खनन/ परिवहन/भंडारण कर्ताओ को छोड़ा नही जाएगा।