वोट मांगने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी की आरती उतार कर दिया महिलाओं ने जीत का आशीर्वाद, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरिद्वार नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को अपार जनसमर्थन मिल रहा है। बुधवार को शिवमूर्ति इलाके में जनसंपर्क करने पहुँचे कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी की मतदाताओं ने आरती उतारी और उनका स्वागत कर उन्हें जीत का पूरा भरोसा दिलाया। दरअसल आपको बता दें कि सतपाल ब्रह्मचारी स्वयं संत हैं और कांग्रेस ने उन्हें इस बार हरिद्वार नगर सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है इसलिए लोगों में उनके प्रति सम्मान भी देखा जा रहा है। लोगों द्वारा आरती उतारे जाने के बाद सतपाल ब्रह्मचारी भी भावविभोर नज़र आए और उन्होंने क्षेत्र में विकास करने का मतदाताओं को पूरा भरोसा दिलाया।
इस मौके पर एडवोकेट अरविंद शर्मा, संजय चोपड़ा बलराज, सचिन भाटिया, संदीप जाटव दीपक जखमोला सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे