आज हरिद्वार में चुनाव प्रचार तेज करने पहुंच रहे हैं राहुल गांधी, जानिए कार्यक्रम…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी आज हरिद्वार पहुंचेंगे। राहुल गांधी का वर्चुअल चुनाव रैली को संबोधित करने के बाद शाम को हर की पौड़ी पर गंगा आरती का भी प्रोग्राम है। उनके दौरे को लेकर सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शाम 4:00 बजे राहुल गांधी नेहरू युवा केंद्र पहुंचेंगे जहां पर वर्चुअल रैली कर चुनाव प्रचार को धार देंगे। इसके बाद वे हरकी पौड़ी पहुंचेंगे और गंगा आरती में शामिल होकर मां गंगा से आशीर्वाद लेंगे। राहुल गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेसी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।