आप प्रत्याशी संजय सैनी ने हरकी पौड़ी के पास चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर की बड़ी घोषणा। देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरिद्वार नगर सीट से आम आदमी पार्टी ने पेशे से सिविल इंजीनियर संजय सैनी को अपना प्रत्याशी बनाया है। साफ छवि के संजय सैनी को शहर में हर वर्ग का जन समर्थन मिल रहा है। बुधवार को संजय सैनी ने हरकी पौड़ी क्षेत्र के पास अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यालय उद्घाटन के बाद संजय सैनी ने कार्यकर्ताओं के साथ हरकी पौड़ी के आसपास के बाजारों में जनसंपर्क अभियान चलाकर वोट मांगे।
इस मौके पर संजय सैनी ने कहा कि उन्हें जनता से बहुत अच्छा रुझान मिल रहा है और वह अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं। मां गंगा उन्हें जीत दिलाएगी। संजय सैनी ने आज बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि गंगा मैया उन्हें विधायक बनाती है तो उनका पूरा विधायक वेतन शिक्षा के क्षेत्र में लगाया जाएगया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पूरे हरिद्वार का विकास सुनियोजित तरीके से किया जाएगा।