बड़ी खबर। 24 घंटे में योगी सरकार के एक और मंत्री का इस्तीफा, सरकार पर लगाए आरोप, जानिए…
उत्तर प्रदेश / सुमित यशकल्याण।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में चुनावी मौसम में बुधवार को दूसरी बड़ी हलचल सामने आई है। योगी सरकार के वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद दारा सिंह चौहान ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मैं पूरे 05 साल गुहार लगाता रहा परंतु मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। सरकार में दलितों को भी इंसाफ नहीं मिला। जिसकी वजह से मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। जल्द ही बीजेपी छोड़कर दारा सिंह चौहान समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं।
दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करके लिखा है कि दारा सिंह चौहान का समाजवादी पार्टी में स्वागत है।