शेषराज सैनी कृषि मंडी ज्वालापुर के अध्यक्ष मनोनीत, भाजपा नेता ने नियुक्ति को दी चुनौती, जानिए…
देहरादून। सरकार ने हरिद्वार की ज्वालापुर कृषि मंडी के अध्यक्ष पद पर शेष राज सैनी को मनोनीत किया है। शेषराज सैनी की नियुक्ति आचार संहिता लगने से 01 दिन पहले की गई है। हालांकि अभी ना तो उनकी नियुक्ति का कोई पत्र ज्वालापुर मंडी में पहुंचा है और ना ही मंडी प्रशासन ने उन्हें चार्ज दिया है।
आचार संहिता लगने के बाद सरकार द्वारा विभिन्न आयोग और समितियों पर अपने लोगों को मनोनीत किया जा रहा है आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी देहरादून कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता करके इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए गलत ठहराया था।
शेष राज सैनी की नियुक्ति को भाजपा के ही वरिष्ठ नेता एवं मंडी समिति के पूर्व चेयरमैन संजय चोपड़ा ने चुनौती दी है। संजय चोपड़ा ने मुख्य सचिव कृषि देहरादून, जिलाधिकारी हरिद्वार और सचिव मंडी समिति को पत्र भेजकर शेषराज सैनी की नियुक्ति को आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए अवगत कराया है कि उनका कार्यकाल पूरा नहीं हुआ था जिसके बाद उनका मामला अभी माननीय हाईकोर्ट में विचाराधीन है। ऐसे में शेष राज सैनी की नियुक्ति अवैध है जो कि आचार संहिता के उल्लंघन के साथ-साथ कोर्ट की अवमानना के दायरे में भी है।