बड़ी खबर। मुख्यमंत्री के PRO नंदन सिंह बिष्ट बहाल, जानिए पूरा मामला…
अरुण शर्मा।
देहरादून। खनन के ट्रक छुड़वाने के लिए एसएसपी को मुख्यमंत्री के नाम से पत्र लिखने और उन्हें आदेश देने के लिए पीआरओ पद से हटाए गए नंदन सिंह बिष्ट को एक बार फिर पीआरओ बना दिया गया है। आचार संहिता से 02 दिन पहले इसके आदेश जारी किए गए जो आचार संहिता के बाद बाहर निकले हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है आचार संहिता में आखिर कौन सा सरकारी काम नंदन सिंह बिष्ट ने करना है जो उनकी आदेश में लिखा गया है।