हरिद्वार में ओमिक्रोन की एंट्री से हड़कंप, विदेशी युवक मेला अस्पताल में भर्ती, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। जिले में कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आया है। भगवानपुर के ग्राम किशनपुर के पास होमटेल होटल में ठहरे यमन देश के नागरिक में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। जिले में ओमिक्रोन का पहला मामला आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
युवक को मेला अस्पताल में बनाए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है उसकी हालत सामान्य बनी हुई है।
बता दें कि 16 दिसंबर को 03 यमन नागरिक भगवानपुर स्थित एक फार्मा कंपनी में विजिट के लिए आए थे। जहां वह होटल होमटेल में ठहरे थे, होटल प्रबंधक ने उनका कोरोनावायरस टेस्ट कराया था। जिसमें एक संक्रमित पाया गया था, उसके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए देहरादून भेजे गए थे। अब उसकी रिपोर्ट आने के बाद ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है।
वहीं प्रदेश में भी ओमिक्रोन के दो नए मामले देहरादून मेंआए हैं। अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 04 हो गई है।