अवैध खनन को लेकर प्रशासन और खनन विभाग सख्त, डीएम ने दिए कड़ी कार्यवाही के निर्देश, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। जनपद में अवैध खनन को लेकर प्रशासन और खनन विभागों की कार्यवाही सख्ती में बदल चुकी है। मंगलवार को जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, हरिद्वार द्वारा जनपद के तहसील हरिद्वार अंतर्गत, कटारपुर ओर बिशनपुर क्षेत्रों से लगातार आ रही अवैध खनन / भंडारण की शिकायतों के क्रम में कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। गत कई दिवसों से क्षेत्र से लगातार अवैध खनन की शिकायतें मिलने के कारण उप जिलाधिकारी हरिद्वार, नायब तहसीलदार एवम भूवैज्ञानिक/ खनन अधिकारी द्वारा तहसील के उक्त क्षेत्रो में क्रेशरों का निरीक्षण किया।
निरिक्षण के दौरान 02 क्रेशरों क्रमश: शिवशक्ति एवम पाल क्रेशरों को अवैध खनन/ भंडारण करने एवम अनिमियता पाए जाने पर अग्रिम आदेशो तक सीज़ कर दिया गया है, दोनों क्रेशरों पर लगभग 50 लाख तक जुर्माने की अर्थ दंड वसूली की संस्तुति भी की गई है।
इससे एक दिन पूर्व ही राजस्व एवम खनन विभाग की छापेमारी में तहसील भगवानपुर के 04 क्रेशरों पर प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही की गई थी और 02 क्रेशरों को सीज भी किया गया था।
जनपद में लगातार अवैध खनन/ परिवहन कि शिकायतों पर प्रशासन के सख्त रवैए से एक ओर खनन माफिया सकते में हैं तो वहीं अवैध खनन के कारोबारियों में हड़कप मचा हुआ है।
जनपद में अवैध खनन/ परिवहन/ भंडारण को लेकर जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा समस्त राजस्व/खनन एवम वन, पुलिस सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
अधिकारियों का कहना है कि अवैध खनन/ भंडारण में लिप्त किसी भी खननकर्ता को नहीं बक्शा जायगा।