व्यापारी नंगे पाव क्यों कर रहे है पदयात्रा, देखें वीडियो,
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मंडल द्वारा आज हरिद्वार में नंगे पाव सत्याग्रह यात्रा की शुरुआत की गई है, व्यापारी सरकार से आर्थिक पैकेज दिए जाने सहित बिजली, पानी और स्कूल फीस माफ करने की मांग को लेकर यह यात्रा कर रहे हैं , प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी के नेतृत्व में आज कनखल थाने से शुरू होकर यह पदयात्रा बंगाली मोड़ कनखल तक निकाली , सभी व्यापारी तपती धूप में नंगे पाव पदयात्रा में चले, इस मौके पर संजीव चौधरी और डा विशाल गर्ग ने कहॉ कि ने कहा कि 2 अक्टूबर से 1 दिन पहले हम सत्याग्रह पदयात्रा का आयोजन कर रहे हैं जो शहर के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग दिन निकलेगी, उन्होंने कहाँ है कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा नुकसान व्यापारी वर्ग हो उठाना पड़ा है इसके साथ ही अन्य लोग भी बिजली, पानी और स्कूल फीस माफ करने की मांग कर रहे हैं राज्य सरकार से आर्थिक पैकेज सहित सभी मांगों को मनवाने के लिए हमारे द्वारा यह पदयात्रा शुरू की गई है।