वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजीव चौधरी के नेतृत्व में परिवर्तन यात्रा का टिहरी विस्थापित में किया गया ज़ोरदार स्वागत, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शनिवार को रानीपुर विधान सभा की टिहरी विस्थापित में परिवर्तन यात्रा का वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजीव चौधरी के नेतृत्व में ज़ोरदार स्वागत किया गया।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सदस्य आउटरीच कमेटी संजीव चौधरी ने कहा कि परिवर्तन यात्रा में उमड़ रही भारी भीड़ ने यह साबित कर दिया है कि जनता अब सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है और राज्य में भारी बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। भाजपा के शोषण और अत्याचार से जनता पुरी तरह तंग आ गई है, भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी ये सरकार जनता से अपना विश्वास खो चुकी है। चौधरी ने कहा कि रानीपुर में उमड़ रही आज भीड़ ने साबित कर दिया है कि रानीपुर के विधायक से भी जनता तंग आ गई है और दस साल में ये जनता अपने आपको ठगा महसूस कर रही है और विधायक अपना धरातल खो गया है।
स्वागत समारोह में ब्लाक महिला कांग्रेस अध्यक्ष स्नेहलता चौहान, ज़िला उपाध्यक्ष प्रभा चौहान, ज़िला संगठन मंत्री संतोष बिष्ट, ज़िला सचिव पूनम देवी, नफ़े सिंह, भगवान सिंह तोमर, राम आशीष यादव, अनिल कुमार सिंह, अनिल तेश्वर, सन्नी कुमार, आकाश सैनी, कमलाकांत, बालेश्वर प्रसाद, श्रीनाथ, एस.एस. चौबे, बलबीर सिंह नेगी, वीर सिंह, सुमित गुप्ता, राजेन्द्र धीमान, जसबीर सिंह, अशोक शर्मा सीताराम, माँगेराम पवाँर, संतोष यादव, संजीव कुमार, विजय धीमान, पुष्पेंद्र गुप्ता, विपिन राणा, सुरेश मखीजा, अरविंद कुमार आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।